Type Here to Get Search Results !

गौरा मेहंदी लगाओ हाथ में, भोले लेके आएंगे बरात...

 

👉महाशिवरात्रि पर मां पार्वती का हुआ हल्दी, मेंहदी की रस्म, रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ विवाह

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। महाशिवरात्रि पावन पर्व पर अंजही मोहल्ले में स्थित प्राचीन शिव बाबा मनोकामेश्वर मंदिर में भगवान भोलेनाथ व माता पार्वती को महिलाओं ने मेहंदी, तेल लगाने का रस्म निभाया। रीति रिवाज के साथ विवाह संपन्न हुआ।

महिलाओं में सीता देवी,पूजा ऊमरवैश्य, मंजू देवी, अदिति गुप्ता, सन्नो देवी, वंदना गुप्ता व स्मृति ने एक-दूसरे के गाल पर हल्दी लगा कर खुशी का इजहार किया। ढोल-नगाड़े बजाकर बधाई गीत गाए गए। भोलेनाथ के विवाह पर चल रहे दो दिवसीय रस्म के दौरान मंदिर के आसपास का पूरा इलाका भक्तिभाव में भरा नजर आया। महिलाओं द्वारा गौरव मेहंदी लगाओ हाथों में, भोले लेकर आएंगी बारात...., शिव शंकर को जिसने पूजा उसका बेड़ा पार हुआ आदि गीतों से मंदिर परिसर गुंजमान हो उठा।महिलाओं को मां पार्वती को चढ़ाई गई हल्दी, मेहंदी व श्रृंगार का सामान प्रसाद के रूप में वितरित कर दिया। क्षेत्र के विद्वान पंडित अभिषेक महाराज ने कहा कि जिस घर में किसी के विवाह में अड़चन है तो उसे प्रसाद रूपी हल्दी, मेहंदी लगाने से जल्द उसकी शादी हो जाती है। महिलाओं ने माता पार्वती और शिव जी के लग्न मुहूर्त रीति-रिवाज के साथ माता पार्वती व भगवान भोलेनाथ की विवाह संपन्न कराया। विवाह के बाद उनकी विदाई की गई। इस अवसर पर आलोक कुमार गुप्ता पिंटू, आशीष ऊमरवैश्य रानू, बजरंगी, दीपक, निर्मला देवी, बंदना गुप्ता, सपना, माधुरी, चंदा देवी, गोदावरी देवी, नव्या व श्रेया गुप्ता आदि लोगों मौजूद रही।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)