Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : सड़क दुर्घटना में महिला की मौत दो घायल, परिजन में मचा कोहराम

शाहगंज / जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के लवायन गांव निवासी मां बेटे अपने मामा के साथ बाइक सेअपने रिश्तेदारी हैदराबाद जा रहे थे। जैसे ही बाइक अयोध्या मार्ग स्थित बेलवाई समीप पहुंची अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक गड्ढे मे चली गई। जिसके चलते सभी घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद सभी घायलों को राजकीय चिकित्सालय  में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान महिला को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिजनों मे कोहराम मच गया।

खुटहन थाना क्षेत्र के लवायन गांव निवासी 45  वर्षीय विद्या देवी पत्नी तिलकधारी व 25 वर्षीय संदीप पुत्र तिलकधारी अपने मामा सरपतहां थाना क्षेत्र के सराय मोहिद्दिनपुर गांव निवासी 38 वर्षीय लालतू वर्मा पुत्र राजदेव के साथ बाइक रिश्तेदार को देखने  जा रहे थे। बाइक जैसे बेलवाई समीप पहुंची सामने से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन को बचाने के चक्कर में बाइक खड्ढे मे जा गिरी जिस पर सवार सभी घायल हो गए। भी घायलों को  इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान महिला को मृत घोषित कर दिया। वही दोनों घायलों की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिजनों मे कोहराम मच गया। परिवार के लोग बगैर पुलिस को सूचना दिए शव को अपने साथ घर लेकर चले गए।

इस संबंध में पूछे जाने पर चिकित्सक डाक्टर आर बी यादव ने बताया कि घायल तीन लोगों को अस्पताल लाया गया था। प्राथमिक उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)