Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS घर में एक मोबाइल कम रिचार्ज करना परंतु बच्चों को पढ़ाना जरूर : ओमप्रकाश राजभर

कार्यक्रम को संबोधित करते कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर 

गौराबादशाहपुर (जौनपुर )। आज जब सरकार हर बच्चे को शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है ऐसे में बहुत से घर ऐसे हैं जहां की दो से तीन मोबाइल चलाये जाते हैं तथा रिचार्ज खत्म होने पर तुरंत रिचार्ज करवाया जाता है, जबकि उसी घर में समय से फीस जमा न होने की वजह से कोई बच्चा पढ़ाई से वंचित रह जाता है। ऐसे में एक दो मोबाइल कम चलाना परंतु अपने बच्चों को पढ़ाना जरूर, क्योंकि शिक्षा ही प्रश्न पूछने का अधिकार देती है और जब बच्चा प्रश्न पूछेगा तभी उसका ज्ञानवर्धन होगा तथा अपने अधिकारों की रक्षा कर पाएगा। उक्त बातें करजाकला ब्लॉक के तियरी गांव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जनसंपर्क कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित पार्टी सुप्रीमो ओमप्रकाश राजभर कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने कहीं। इस दौरान उनके पुत्र पूर्व विधायक और राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर ने कार्यालय के द्वारा आम जनता की समस्याओं की निराकरण का प्रयास करने तथा समस्या निराकरण न होने पर लखनऊ कार्यालय को सूचित करने का निर्देश दिया। इसके पहले गौराबादशाहपुर नगर पंचायत बंजारेपुर उत्तरी मोहल्ला में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ता मनीष मौर्य के पिता राम नारायण मौर्य के निधन पर उनके घर पर जाकर शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी तथा परिवार के साथ दुख के घड़ी में पूरी पार्टी के साथ खड़े होने का भरोसा भी दिलाया। रामनारायण मौर्य चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि भी दी। कार्यक्रम में बृजभान राजभर, चंदन राजभर जिला अध्यक्ष जौनपुर,  डॉ जेपी सिंह राष्ट्रीय महासचिव, हीरालाल राजभर, योगेश विश्वकर्मा जिला अध्यक्ष पिछड़ा प्रकोष्ठ, दीपक भारतीय, आशीष विश्वकर्मा, फिरतू प्रसाद शाह,  राहुल विश्वकर्मा, हरि लाल विश्वकर्मा, सौरभ यादव तथा नगर पंचायत गौराबादशाहपुर अध्यक्ष सीतामनी सोनकर के पति दिनेश सोनकर इत्यादि मौजूद रहे।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)