Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : तेज रफ्तार से जा रही ट्रक ने लूना में मारी टक्कर, महिला की दर्दनाक मौत

JAUNPUR : जलालपुर क्षेत्र में शुक्रवार को दोपहर में थानागद्दी रोड पर जे एस मार्ट के सामने जलालपुर से थाना गद्दी की तरफ तेज रफ्तार से जा रही ट्रक ने लूना में जोरदार टक्कर मारी जिसमें एक महिला मनसा मौर्य पत्नी जय प्रकाश मौर्य उम्र लगभग 50 वर्ष की जगह पर मौत हो गयी । ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला के शव को आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

गौरतलब हो कि मृतक महिला मनसा मौर्य मझगवां कला गांव की निवासी थी । और वह स्वास्थ्य विभाग में आशा कार्यकर्ती थी । अपंने ही गांव की  एक गर्भवती महिला रूबीना पत्नी लियाकत अली को लेकर सीएचसी रेहटी डाक्टर को दिखाने जा रही थी। तभी ट्रक ड्राइवर की लापरवाही से यह घटना घटित हुई।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)