Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : विवाहिता की महाराष्ट्र में संदिग्ध मौत, दहेज हत्या का आरोप, ससुरालियों ने किया धोखे से अंतिम संस्कार

मृतका (फाइल फोटो)

जौनपुर। खुटहन क्षेत्र ख्वाजापुर गांव में बुधवार की रात विवाहित बेटी का शव महाराष्ट्र के पूना शहर से एंबूलेंस से पहुंचते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। देर रात उसका शव‌ ससुराल पक्ष के द्वारा मायके में भेज दिया गया आधी रात में ससुराल के लोगों ने गोमती नदी के तट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। मृतका के पिता का आरोप है कि दस लाख दहेज की मांग को लेकर उसकी बेटी को फांसी लगाकर हत्या कर दी गई। उनके द्वारा पति,सास, ससुर सहित पांच के खिलाफ पुणे के एक थाने में नामजद तहरीर दी है। 

गांव निवासी रमेश चन्द्र श्रीवास्तव का आरोप है उसने अपनी बेटी आंचल का विवाह इसी थाना क्षेत्र के पनौली गांव निवासी सुनील श्रीवास्तव के पुत्र निखिल के साथ नवम्बर 2024 में की थी। शादी में सामर्थ्य अनुसार दान उपहार दिया था। आरोप है कि शादी के बाद से ही सास, ससुर,पति,देवर व ननद उसे प्रताड़ित करती रही। करीब दो माह पूर्व निखिल उसे लेकर पूना शहर चला गया। जहां गत मंगलवार को रहस्यमय परिस्थितियों में फाँसी से लटका हुआ शव पाया गया, पिता का आरोप है की पति ने हत्या कर दी। वहीं ससुराल पक्ष का कहना है कि उपचार के दौरान उसकी मौत हुई है। पोस्टमार्टम होने से पहले लड़की के पिता को सूचना दी गई थी मायके के लोग वहां जाने के बाद पोस्टमार्टम कराने की बात कह रहे थे इस बात पर शव का पोस्टमार्टम होना था लेकिन ससुराल वालों ने लड़की की पिता की मौजूदगी बताते हुए लड़की के पिता के नाम से पोस्टमार्टम करवा दिया वही घर लाने के बाद थाना अध्यक्ष खुटहन के समक्ष 17 जुलाई की सुबह दस बजे अंतिम संस्कार करने की बात कही गई थी लेकिन ससुराल वालों ने आधी रात को ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया और मायके के लोगों को सूचना नहीं दी गई. ससुराल वालों का कहना है की मायके वालों को अंतिम दर्शन के लिए शव सीधे उनके घर भेजा गया था। बाद में उसका अंतिम संस्कार किया गया। सभी आरोप बेबुनियाद है।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)