रिपोर्ट : अभिषेक यादव
महराजगंज (जौनपुर)। क्षेत्र के वरिष्ठ और सम्मानित पत्रकार अनिल कुमार श्रीवास्तव (उम्र 46 वर्ष) का 7 जुलाई (सोमवार) को अचानक निधन हो गया। उनके असामयिक निधन से संपूर्ण पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
आपको बता दे कि, शुक्रवार को जौनपुर प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष शम्भू सिंह सोलंकी अपनी टीम के साथ स्व. अनिल श्रीवास्तव के पैतृक आवास महराजगंज पहुंचे और शोक संतप्त परिवार से भेंट कर गहरी संवेदना प्रकट की। इस दौरान उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि पत्रकारिता जगत ने एक ईमानदार, निर्भीक और संघर्षशील पत्रकार को खो दिया है।
जिलाध्यक्ष के साथ वरिष्ठ पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह, बदलापुर तहसील अध्यक्ष हुबलाल यादव, अखिलेश यादव, राजकमल मिश्रा, इन्द्रजीत मौर्य, जयप्रकाश यादव समेत अन्य पत्रकार व पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवार को इस कठिन समय में धैर्य रखने की बात कही।