Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : बिजली दुर्व्यवस्था की कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर से शिकायत

गौराबादशाहपुर, जौनपुर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के गौराबादशाहपुर आगमन पर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल गौराबादशाहपुर के अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह ने मिलकर बिजली दुर्व्यवस्था की शिकायत करते हुए ज्ञापन सौंपा।  मंत्री ने बिजली दुर्व्यवस्था दूर कराने का आश्वासन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि कबीरुद्दीनपुर विद्युत उपकेंद्र से इधर कई महीने से भीषण कटौती की जा रही है। फाल्ट के नाम पर कभी कभी पूरा दिन और पूरी रात बिजली गुल कर दी जाती है। विभागीय लापरवाही के चलते व्यापारियों के साथ साथ किसान और छात्र सभी परेशानी झेल रहे हैं।

विदित हो कि सुहेलदेव पार्टी कार्यकर्ता मनीष मौर्य के पिता रामनारायण मौर्य की मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त करने कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर जौनपुर आए थे। 

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)