Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : महाराष्ट्र और यूपी एसटीएफ पुलिस को मिली सफलता, शातिर अपराधी गिरफ्तार

 जौनपुर। महाराष्ट्र और यूपी एसटीएफ कोतवाली पुलिस ने मुंबई से चोरी करके फरार हुए शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि मुंबई के थाना पालघर क्षेत्र के नालासोपारा से चोरी की घटना को अंजाम देकर सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के मनवल गांव निवासी मोहम्मद वसीम पुत्र इरशाद शाह जो कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला तारापुर में छुपा हुआ था। मुंबई पुलिस काफी तलाश करने के बाद यूपी एसटीएफ टीम से लखनऊ जाकर मिला। यूपी एसटीएफ निरीक्षक दिलीप तिवारी और निरीक्षक उप निरीक्षक दिलीप तिवारी उप निरीक्षक दिलीप कुमार गुप्ता व सहयोगी जवानों के साथ खोज में जुड़ गए। दूसरी तरफ उनके साथ रहे थाना पालघर सुभाष कारवुले हेड कांस्टेबल रमेश भी इसी टीम के साथ लग रहे। टीम को सफलता मिली और वसीम को भोग को खोज निकाला। दोनों टीमें शुक्रवार सुबह शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा से मिले और शातिर अपराधी के बारे में जानकारी दिया। शहर कोतवाल भी तत्परता बरतते हुए सहयोगी चौकी इंचार्ज सराय पोखता सुनील कुमार यादव और पुलिस जवानों के साथ तारापुर में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ़्तार करने के बाद पुलिस की टीम ने नालासोपारा से चोरी गया पूरा माल बरामद कर लिया है। पकड़े गए आरोपों के बारे में पुलिस ने बताया कि इसके खिलाफ मुंबई के कई थानों में आधा दर्जन से अधिक बड़े आपराधिक मामले दर्ज हैं जिसमें हत्या बलात्कार चोरी और लूट जैसी घटना शामिल है। मुंबई की एक अदालत में इस आरोपी को 9 साल की सजा सुनाया था। 9 साल की सजा पाने के बाद जब यह छूटा तब फिर से अपराध करना शुरू कर दिया है। मुंबई पुलिस पकड़े गए आरोपों का यात्रा रिमांड बनाने के लिए अदालत में पेश करेगी और यात्रा मिलने के बाद इसे मुंबई की अदालत में पेश करेगी।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)