![]() |
बच्चे का डॉक्टरी मुआयना करते चिकित्सक |
जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने शहरी इलाके में घूम रहे एक बालक को जिसकी उम्र लगभग 12 वर्ष उसे बरामद किया है। पुलिस ने इस लड़के के घर वालों को काफी तलाश किया लेकिन वह नहीं मिले। ऐसी स्थिति में पुलिस ने घूम रहे इस लड़के को चाइल्ड केयर सेंटर के लिए भेज दिया है। पुलिस ने सबसे पहले इसका डॉक्टरी मोआइना जिला अस्पताल भेज कर कराया है। अभी भी पुलिस और चाइल्ड केयर सेंटर के लोग लावारिस मिले इस लड़के की घरवालों का पता लगाने में जुटे हुए हैं ताकि इस बच्चे को उन्हें सौंपा जा सके।