Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS. : आकाशीय बिजली का कहर, युवक की मौत, दूसरा झुलसा

मृतक (फाइल फोटो)

जौनपुर।  तेजी बाजार थाना क्षेत्र के बरईपार (पुरानी बाजार ) में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई दूसरा घायल हो गया । जिसका इलाज जौनपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है वहां वह खतरे से बाहर बताया गया है।

 जानकारी के अनुसार बरईपार (पुरानी बाजार) निवासी इंदु प्रकाश के बेटे उत्कर्ष सिंह और उनके परिवार के ही कृपा शंकर सिंह के बेटे शिवेंद्र सिंह अपने दादा हरिद्वार सिंह को गुरुवार की  रात्रि  दस बजे भोजन देने के लिए घर के बगल स्थित बगीचे की पाही पर गए थे। दादा को भोजन देकर दोनों लोग बैठकर इंतजार कर रहे थे कि दादा भोजन करें फिर  घर के लिए निकले ।लेकिन भगवान  को कुछ और ही मंजूर था । इतने मे ऊपर से आकाशीय  बिजली गिरी बगल में पेड़ था और सीमेंट सेड के नीचे नीचे दोनों लोग बैठे थे जिसमें उत्कर्ष सिंह 22  की मौके पर ही मौत हो गई दूसरे शिवेंद्र सिंह 22 को तत्काल लोगों ने निजी अस्पताल जौनपुर भर्ती कराया जहां अब खतरे से हैं।  इधर मौत की सूचना घर पर मिली तो घर में कोहराम मच गया है पूरे गांव में शोक की लहर है। शिवेंद्र की अभी शादी नहीं हुई थी शिवेंद्र तीन भाइयों में बीच का था। शिवेंद्र के  मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है । परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

इस संबंध में मछली शहर के तहसीलदार रवि रंजन कश्यप ने बताया कि आकाशीय बिजली से  मौत हुई है । कानून गो और लेखपाल को मौके पर भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने  के बाद शासन द्वारा  सहायता राशि प्रदान कर दी जाएगी । दुख की इस घड़ी में  परिवार के साथ पूरा शासन प्रशासन खड़ा है।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)