👉 टीबी मरीजों को मौसमी बीमारियों से बचने की भी दी गई सलाह
जौनपुर। सामाजिक संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के गौरीशंकर मंदिर सिंगरामऊ स्थित मुख्यालय पर शनिवार को 121 टीबी उपचाराधीनों को पोषाहार वितरित किया गया। इसमें फरवरी में गोद लिए गए 53 मरीजों को छठी बार तथा अप्रैल माह में गोद लिए गए 68 मरीजों को चौथी बार दिया गया। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर अभिषेक वर्मा संस्था प्रमुख डॉक्टर अंजु सिंह संस्था की कोषाध्यक्ष शीला दुबे के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
सिंगरामऊ पीएचसी के प्रभारी डॉक्टर अभिषेक वर्मा ने टीबी के लक्षण एवं उपचार के बारे में विस्तार से पुनः जानकारी दी। जिला कार्यक्रम समन्वयक सलील यादव ने बताया कि टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के लिए सबसे पहले टीबी के उपचार के साथ साथ पोषण पोटली दिलवाकर मरीजों को ठीक करना है बदलापुर में संस्था प्रमुख डॉक्टर अंजु सिंह के नेतृत्व में ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के द्वारा प्रत्येक टीबी मरीजों को 6 माह तक पोषाहार वितरण किया जाता है जो कि जनपद में अत्यंत सराहनीय है, उन्होंने बताया कि शासन का फोकस रोगियों के ट्रीटमेंट, टीपीटी, डिफरेंटशिएट, टीबी केयर, फैमिली केयर, गिवर टीबी से बचाव के लिए विशेष ध्यान एवं हॉस्पिटलाइजेशन की भी सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है सरकार द्वारा दी जा रही अन्य सुविधाओं के बारे में भी उन्होंने बताया।
संस्था प्रमुख डॉक्टर अंजु सिंह ने कहा कि संस्था द्वारा प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत लगातार टीबी मरीजों को पोषाहार वितरण के साथ-साथ और उनका फॉलो अप कर उनको जागरूक किया जा रहा है उपस्थित सभी टीबी रोगियों को उन्होंने शुभकामनाएं दी एवं इस कार्यक्रम में सहयोग करने की जरूरत को बल दिया।
सरस्वती वंदना और स्वागत गीत कंचन ने गाया संचालन सौम्या सिंह ने किया। कार्यक्रम में बदलापुर के एसटीएस तरुण कुमार, रागिनी जायसवाल, लालमनि मिश्रा, मंजू सिंह, नेहा सिंह, राजेश दुबे, सद्दाम हुसैन, सत्यजीत मौर्य, शकुंतला देवी, जबीं अख्तर सहित सभी गोद लिए गए टीबी मरीज उपस्थित रहे।