जौनपुर। लोकसभा मछली शहर से सपा प्रत्याशी प्रिया सरोज के ऊपर आचार संहिता उल्लंघन का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार उड़न दस्ता टीम ने मडियाहू कोतवाली में तहरीर दिया था। उन पर आरोप है कि बिना अनुमति के नुक्कड़ सभा और ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग किया गया है। इस मामले में प्रत्याशी प्रिया सरोज ने बताया कि भाजपा उनसे डरी हुई है इसलिए हमारे ऊपर इस तरह की कार्रवाई की जा रही है।
Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)