Type Here to Get Search Results !

जौनपुर : सखी वेलफेयर एवं रोटरी क्लब द्वारा सिलाई प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ

जौनपुर। आर्थिक रूप से कमजोर युवतियों व महिलाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु सखी वेलफेयर फाउंडेशन तथा मानव सेवा के प्रति समर्पित अंतरराष्ट्रीय संस्था रोटरी क्लब जौनपुर के संयुक्त प्रयास से जहांगीराबाद स्थित प्रशिक्षण केंद्र पर पूर्ण सिलाई व कढ़ाई प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवा भारती जौनपुर के अध्यक्ष डॉ तेज सिंह, रोटरी अध्यक्ष सी ए सुजीत अग्रहरि, सखी वेलफेयर की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता, प्रशिक्षिका आंचल गुप्ता, स्वयंसेवक नारायण चौरसिया, विवेक सेठी सहित संस्थाओं के सदस्यों ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित किया, तत्पश्चात रंगीले निषाद ने मानव सेवा से संचारित गीत प्रस्तुत कर सबको मानव सेवा कार्य के लिए प्रेरित किया।

 इस अवसर पर डॉ तेज सिंह ने कहा कि महिलाएं स्वरोजगार से ही आत्मनिर्भर बन सकती हैं, जिसके लिए उनका शिक्षित एवं विभिन्न कार्यों में दक्ष व निपुण होना आवश्यक है। सखी वेलफेयर तथा रोटरी के संयुक्त प्रयास से आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं एवं युवतियों को सिलाई कढ़ाई कार्य में प्रशिक्षण द्वारा दक्ष बनाने से निश्चित रूप से उनकी आत्मनिर्भरता में बृद्धि होगी एवं यह अपनी जीविकोपार्जन बेहतर ढंग से कर सकेंगी । रोटरी अध्यक्ष सी ए सुजीत अग्रहरि ने सभी प्रशिक्षुओं को पूरी तन्मयता से प्रशिक्षण ग्रहण करने हेतु प्रेरित किया तथा  प्रीति गुप्ता ने मानव सेवा एवं नारी आत्मनिर्भरता के लिए संकल्पित प्रयास हेतु रोटरी क्लब एवं उपस्थित सभी संवेदनशील श्रेष्ठ अतिथियों का आभार व्यक्त किया।   कार्यक्रम का संचालन सखी वेलफेयर की महासचिव अर्चना सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ संध्या सिंह, अमित पांडेय, सह जिला कार्य वाहिका अंजू सिंह, ध्रुव जायसवाल, रविकांत जायसवाल, शीला राय, सुजाता जायसवाल, पंकज सिंह, श्याम वर्मा, चेतना साहू, कृष्ण कुमार मिश्रा, शिल्पी जायसवाल, आशा अग्रहरि, सरिता निगम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Tags

Top Post Ad

Below Post Ad