Type Here to Get Search Results !

जौनपुर में विकास कार्यों के लिए नहीं होगी पैसे की कमी : सीएम योगी

👉सामूहिक विवाह कार्यक्रम में एक दूजे के हुए एक हजार नवयुगल

जौनपुर। विकास की दौड़ में जौनपुर कभी भी पीछे नहीं रहेगा। खराब सड़कों की समस्या हो, चाहे बिजली के लटकते तारों की सारी समस्याओं का समाधान होगा। उक्त बातें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाही किला में आयोजित सामूहिक विवाह के कार्यक्रम में व्यक्त किया। उन्होंने कहाकि जफराबाद, सुल्तानपुर राजमार्गों पर फ्लाई ओवर स्वीकृत हो चुका है। जौनपुर-मिर्जापुर, जौनपुर-आम्बेडकर नगर मार्गों पर फोरलेन सड़कों का निर्माण हो रहा है। 

मुंगराबादशाहपुर में बाईपास सड़क की मंजूरी मिल चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहाकि 1001 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जा रहा है। इससे दो परिवारों को अटूट रिश्ते के बंधन में जोड़ने का कार्य सरकार कर रही है। उन्होंने दंपतियों तथा उनके परिजन का स्वागत किया। योगी ने जनपदवासियों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए कहाकि महाकुंभ के दौरान यहां के ग्राम पंचायतों, नगर पंचायतों ने लाखों तीर्थयात्रियों को ठहरने एंव उनके भोजन का प्रबंध किया। 

अनुमान था कि 40 करोड़ लोग महाकुंभ में स्नान करेंगे तो कुछ लोग इस बात पर हंस रहे थे। वे लोग नकारात्मकता फैलाने का काम कर रहे थे। इसके विपरीत 66 करोड़ 20 लाख श्रद्धालु महाकुंभ में आये। सीएम ने कहाकि शिक्षा के क्षेत्र में टीडी कालेज, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय पहले से है। उन्होंने कहाकि जौनपुर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है।  स्वामी रामभद्राचार्य जैसे विद्वान संत पूरे समाज व सनातन संस्कृति को दिशा प्रदान कर रहे हैं। मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही।


गरीब बेटी की शादी के लिए मिलेंगे एक लाख

जौनपुर। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में भाग लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहाकि जौनपुर के लोगों को रोजगार के लिए बाहर न जाना पड़े इसलिए 100 एकड़ जमीन में रोजगार केन्द्र स्थापित किया जायेगा। युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हे स्वावलंबी बनाया जायेगा। योगी ने कहाकि सरकार बेटियों की शादी के लिए एक लाख रू. की सहायता देगी, साथ ही मेधावी बेटियों को स्कूटी भी सरकार की ओर से मिलेगी।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)