Type Here to Get Search Results !

शत प्रतिशत रहा नेहरू बालोद्यान का परीक्षाफल


जौनपुर। विगत वर्षों की भाति इस वर्ष भी नेहरू बालोद्यान इंटर व हाईस्कूल का परीक्षाफल सर्वोत्तम रहा। इंटर में छात्रा सोनी पाठक ने सर्वोच्च 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया वहीं 45 छात्र सम्मान सहित 75 प्रतिशत से अधिक अंक पाकर उत्तीर्ण हुए। पूर्णिमा पांडेय 84.8, आदित्य कृष्णा 84.4, सात्विक चौधरी 84, रीतिका गिरी 83.1 प्रतिशत तो वहीं अर्पिता यादव 82.4, सेजल यादव 81.4, अमित प्रजापति 80.6, रीतिका यादव 80.6, श्रुती सिंह 80.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। हाईस्कूल में अनुराग यादव ने 93. 5 प्रतिशत अंक प्राप्त किया, वहीं 50 छात्र सम्मान सहित 75 प्रतिशत से अधिक उत्तीर्ण हुए। कुमुद 91 प्रतिशत, कीर्ति रोहिणी पाठक 90 प्रतिशत, कुनाल यादव 89.83, अवनीश यादव 89.5 प्रतिशत, आस्था शुक्ला 89.33, आदित्य यादव 89, मोहम्मद अयान 89, नवीन कुमार सिंह 87.83, शगुन जायसवाल 87.66 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय का मान बढ़ाया है।
Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)