पत्रकारों से वार्ता करते हुए हुईं भावुक, कहा- मेरे पति जेल न होते तो नजारा और कुछ होता
जौनपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर पारा अब चढऩे लगा है। बसपा प्रत्याशी श्रीकला धनंजय सिंह ने शुक्रवार को भारी संख्या में पार्टी के नेताओं और समर्थको के साथ चुनाव प्रचार का जोरदार आगाज कर दिया। बदलापुर से लेकर जिला मुख्यालय तक श्रीकला का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया।
शहर के एक होटल में पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ जहां बीएसपी कार्यकर्ताओं के अंदर जोश भरा गया। बसपा के पदाधिकारियों ने अपने प्रत्याशियों को जिताने का मंत्र कार्यकर्ताओं को किया और कहाकि लोकसभा उम्मीद्वार श्रीकला को भारी मतो जीताने का आवाह्न किया। इसके बाद श्रीकला धनंजय सिंह ने पत्रकारों से रूबरू हुईं। उन्होने कहा कि मेरे पति पिछले 25 वर्षो से जनता की सेवा किया हैं वे नि: स्वार्थ भाव से गरीबों मजलूमों का वगैर भेदभाव के कार्य करते रहे है। जिसके कारण मुझे इस चुनाव हर वर्ग समुदाय का आर्शीवाद मिलेगा। उन्होंने कहाकि हमें जनता का पूरा प्यार और आर्शीवाद मिल रहा है। जिले की जनता का परिणाम चौकाने वाला होगा। हम अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं। श्रीकला धनंजय बात करते हुए भावुक हो गयी और कहा कि यदि मेरे पति जेल से बाहर होते तो चुनाव का नजारा कुछ और होता उन्हे फर्जी तरीके से फंसाया गया। इस मौके पर बसपा के वराणसी मण्डल प्रभारी बुझारत राजभर,अमरजीत गौतम, रामफेर गौतम अजय कुमार भारतीय, पूर्व एमएलसी प्रभावती पाल, विरेन्द कुमार चौहान, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन, बरिष्ठ बसपा नेता डा0 लालबहादुर सिध्दार्थ, जिला प्रभारी ओमप्रकाश गौतम, शोभनाथ चौधरी, जिलाध्यक्ष संग्राम भारतीय समेत भारी संख्या में बसपा के नेता कार्यकर्ता और श्रीकला धनंजय सिंह के समर्थक मौजूद रहे।