जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जलालपुर के नेतृत्व में थाना जलालपुर पुलिस द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्तिध्वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर हौज टोल प्लाजा के पास से एक कन्टेनर पकडा गया। कन्टेनर से 29 राशि भैंस, 45 राशि पडवा, व 20 राशि पडिया बरामद किया गया जिनको क्रूरतापूर्वक बांधा गया था। वाहन से पकडे गये चार व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो क्रमशः रुखसाद पुत्र नईम अख्तर निवासी भीखमपुर थाना मैनाठेर जिला मुरादाबाद, मो0 मोईन पुत्र अब्दुल बहमअली निवासी बुड़िना थाना किताबी जनपद मुजफ्फर नगर, हसीन पुत्र मोसीन निवासी ग्राम बुड़िना थाना किताबी जनपद मुजफ्फर नगर 4.नदीम पुत्र नसीब निवासी मुजफ्फर नगर थाना कोतवाली जनपद मुजफ्फर नगर बताया। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जलालपुर पर मु0अ0सं0- 145/2024, धारा- 429 भादवि व 11 पशु क्रूरता अधि0 पंजीकृत किया गया एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 अजीत यादव, उ0नि0 रामअवतार यादव, हे0का0 अभिमन्यु राय रहे।