जौनपुर। शीतला धाम चौकिया में आज भव्य मुहुर्त भोजपुरी फिल्म दुल्हन वही जो धन लाए का हुआ बड़े ही धूमधाम से बाजा गाजा के साथ सारे कलाकारों का एक्टर आशीष माली ने जबरदस्त फुल वर्षा कर स्वागत किया। बिग बॉस फेम मोनालिसा के पति विक्रांत सिंह इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे और भोजपुरी की जानी-मानी एक्टर्स मणि भट्टाचार्य अमित शुक्ला नीलम एमपी सिंह राइटर दिलीप रावत दिनेश लाल यादव निरहुआ के भांजे लालू यादव डायरेक्टर बंटी शेख ने शुभ मुहूर्त किए। वही मुंबई से आए कैमरामैन सारे सीन को बड़े ही खूबसूरती में कैद करेंगे जो अब तक 200 से ज्यादा फिल्मों में कैमरा चला चुके कैमरामैन डीके शर्मा सारे फिल्मों की शूटिंग जौनपुर में ही होगा।
फॉलो करें