Type Here to Get Search Results !

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, मृतका के दादा ने लगाया जहर खिलाकर मारने का आरोप


Jaunpur News 

जौनपुर के तेजी बाजार थाना क्षेत्र के बरथरी गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। वही मृतका के दादा सभाजीत पांडेय ने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न करने व जहर खिलाकर जान से मार देना का आरोप लगाया है। रानी के ससुराल वालों ने बताया कि बीती रात को रानी की अचानक तबियत खराब हुई घर मे कोई नही था। सिर्फ उनकी सास थी उन्होंने बगल के एक लड़के बुलाया और अस्पताल ले जाने के लिए कहा लड़के ने एम्बुलेंस के द्वारा सीएचसी सवंसा ले गया वहां पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

5 साल पहले हुई थी शादी 

बक्शा थाना क्षेत्र के चकिया ,चकपाजन गांव के स्व0 धर्मेंद्र नाथ मिश्रा की बेटी रानी मिश्रा की शादी तेजीबाजार थाना क्षेत्र के बरथरी गांव निवासी सुभाष पांडेय के बेटे शुभम पांडेय से 2 जून 2019 को शादी हुई थी। जिससे मृतका रानी के पास तीन बच्चे है दो लड़कीं व 7 माह का एक लड़का है।वहीं मृतका का पति शुभम पांडेय रोजी रोटी के चक्कर मे मुंबई में रहकर काम करता है। 

जहर देकर दादा ने लगाया आरोप 

मृतका रानी पांडेय के माता पिता की पहले मृत्यु हो चुकी है। उसके दादा सभाजीत मिश्रा ने उसको पाल पोश कर बड़ा करके उसकी शादी कर दिया। वही मृतका के दादा ने ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि रानी के ससुराल वाले हमेशा रानी को दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते है और हमसे हमेशा दहेज मांगते रहते थे। रानी के माता पिता की मौत हो चुकी है। हम कहा से दहेज देते ससुराल वालों ने दहेज के खातिर रानी को जहर देकर मार डाला।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)