Jaunpur News: पौधरोपण पखवाड़े के अन्तर्गत एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम में शनिवार को प्राथमिक विद्यालय कोईरीडीहां लपरी में प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार मंत्री गिरीश चंद यादव ने पौधारोपण किया।
उन्होंने कहा कि आज धरती पर पेडों पौधो के अभाव में मानव जीवन को खतरा पैदा हो गया है। पेड़ पौधों के संरक्षण की आवश्यकता है जिससे पर्यावरण शुध्द होगा और मानव जीवन के साथ पशु पक्षियों के लिए भी सुखमयी होगा। श्री यादव ने एक पेड़ माँ के नाम पर लगाने का आम आदमी से आहवान किया है। कार्यक्रम में तहशील दार आशीष सिंह खंड विकास अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल प्रधानाध्यापक अशोक कुमार ने मंत्री जी को बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर डीसी मनरेगा वन विभाग के अधिकारी ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम प्रधान इरफान खान प्रेमचंद यादव श्रीमती प्रभीता अजय सिंह धर्मेन्द्र मिश्रा हरिश्याम वर्मा समेत थाना प्रभारी अमित सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।