Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: पारिवारिक कलह से तंग आकर कुंए में कूदा ई- रिक्शा चालक, मौत

jaunpur News 

 सिकरारा थाना क्षेत्र के जमुआ (हसनपुर) गांव में शुक्रवार की शाम कुंए में कूदकर ई रिक्शा चालक ने जान दे दी। ग्रामीणों की माने तो पारिवारिक कलह से तंग आकर उनके ऐसा किया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कारवाई में जुट गई।

ग्रामीणों ने बताया कि उक्त गांव निवासी सतीश उपाध्याय उर्फ राजू (45) पारिवारिक कलह के कारण इन दिनों परेशान चल रहा था। शुक्रवार की शाम रोज की तरह रिक्शा चलाकर घर आया। ग्रामीणों की माने तो वह नशे में था। 

रिक्शा खड़ा करने के बाद वह दरवाजे पर अनावश्यक रूप से शोर कर घर से लगभग तीन सौ मीटर दूर ही खेत के पास एक कुंए में जाकर कूद गया। कुछ देर बाद किसी अनहोनी की आशंका से परिजन भी उक्त कुएं के पास पहुंच गए तो देखा कि वो अंदर गिरे हुए थे। परिजनों के शोर पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। सूचना पाकर थानाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता भी फोर्स के साथ माैके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से उनको बाहर निकाला। उनकी सांसे बंद हो चुकी थी।



Tags

Top Post Ad

Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)