Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: पहली बारिश में मेडिकल कॉलेज छतों से टपकने लगा तपा तप पानी

Jaunpur News

 उमानाथ सिह राज्य चिकित्सा महाविद्यालय मेडिकल कॉलेज सिद्दीकपुर में पहली बारिश में तप करने लगा तपा तप पानी । कई वार्डो मे जमा पानी हो गया है । जिससे मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। 

 बता दें कि उमानाथ सिंह राज्य चिकित्सा महाविद्यालय मेडिकल कॉलेज के भवनो में पहली बारिश में छत से टपकने लगा तपा तप पानी  और लगातार हो रही बारिश से पानी अंदर इतना आया की  पैथोलाजी समेत अन्य भवनों में पानी जमा हो गया है । जिसमें  करीब 4 इंच भर जाने से लोगों को के नंगे पैर जाना पड़ रहा है। लोगों को समस्याओं का सामना कर रहा है और इस मामले पर निर्माण एजेंसी से भी शिकायत की गई, लेकिन किसी ने उसे ठीक करने की जरूरत नहीं समझी।  गुरुवार की रात में जब बारिश हुई तो भारी पानी जमा हो गया। सफाई कर्मियों से लगाकर पानी को निकलवाया जा रहा है। हालांकि छतो से पानी टपकने से उसके भवनो के निर्माण गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं निर्माण कार्य में घटिया कंक्रीट का प्रयोग किया गया है जिसके चलते सारे भवन से पानी टपक रहे हैं। 

हालांकि निर्माण एजेंसी को यह उम्मीद थी कि दूसरे फ्लोर बन जाने से पानी टपकना बंद हो जाएगा लेकिन दूसरा फ्लोर कंप्लीट नहीं हुआ बारिश से निर्माण कार्यों की पोल खुल गई।

प्रोजेक्टर मैनेजर पीएन सिंह ने कहा कि ऊपर का स्ट्रक्चर कहीं कहीं खुला हुआ है और जहां से पानी अंदर आ रहा है उसे बंद करवाने का तेजी से काम कराया जा रहा है जल्दी ही पानी आना बंद हो जाएगा आगे किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)