Jaunpur News: सोमवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय, जिला चिकित्सालय में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को रोग मुक्त एवं स्वस्थ जीवन शैली अपनाने हेतु जानकारी दी गई।
बताया गया कि अब बुजुर्गों का सहारा बनेगा आयुष विभाग भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना नेशनल आयुष के मिशन के तहत 15 जून से 15 सितंबर तक पूरे भारतवर्ष में दस हजार जिरिया ट्रिक कैंप का आयोजन आयुष विभाग में होना है। इसी के क्रम में सोमवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय जिला चिकित्सालय में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को रोग मुक्त एवं स्वस्थ जीवन शैली अपनाने हेतु जानकारी दी गयी, इसलिये सोमवार को होम्योपैथिक चिकित्सा विधा के द्वारा 60 वर्ष से ऊपर वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न प्रकार के उम्रजनित रोगों की दवा दी जा रही है। साथ ही उन्हें शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग प्रशिक्षक त्रयंबक मिश्र के द्वारा योग कराया गया। शिविर में डाक्टर अजय श्रीवास्तव ने मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श दिया। कुल लाभार्थी की संख्या 145 है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला कार्यक्रम प्रबंधक आयुष धर्मेंद्र सिंह, डॉक्टर अजय श्रीवास्तव, डॉक्टर चारू श्रीवास्तव, योग प्रशिक्षक त्रयंबक मिश्र, फर्मासिस्ट रमेश पांडेय व कर्मचारी राजेश कुमार व शहजादे ने अपना सक्रिय योगदान दिया।