Jaunpur News
महराजगंज क्षेत्र के सदरुद्दीनपुर निवासी लोकतंत्र सेनानी पुल्लू राम यादव ( 70) का हृदय गति रुकने से निजी अस्पताल में निधन हो गया। उनके निवास स्थान पर राजकीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार दुबे के निर्देशन में उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह तिरंगा लपेटकर उनके आवास पर पुलिस की तिकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। बताते चलें कि समाजवादी विचारधारा के पुल्लू राम यादव राजनीति में लंबे अरसे तक सक्रिय रहे। उन्होंने अपने जीवन काल में समाजवादी विचारधारा की राह पर चलकर उसके नीतियों का अनुसरण किया। निधन की सूचना पर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।उनका अंतिम संस्कार प्रयागराज में उनके ज्येष्ठ पुत्र सपा वरिष्ठ नेता पूर्व जिला महासचिव जयनाथ यादव ने प्रयागराज में मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया गया।