Jaunpur News
बीती रात घर के बरामदे में चारपाई पर सो रही मां बेटी को नकाबपोश बदमाश ने मारी गोली। दो गोली लगने से घायल मां का चल रहा है बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज। बेटी के पीठ को छूती हुई निकली गोली। अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने दर्ज किया हत्या के प्रयास का मुकदमा।
तेजी बाजार थाना क्षेत्र के बरचौली निवासी फूलचंद विश्वकर्मा अपने भाई धर्म राज विश्वकर्मा के साथ रोजी-रोटी की सिलसिले में मुंबई रहते हैं। गांव में फूलचंद की पत्नी रेखा विश्वकर्मा व धर्मराज की पत्नी बबीता विश्वकर्मा अपने बच्चों के साथ रहती हैं।बीती रात घर के बरामदे में रेखा विश्वकर्मा (52 वर्ष)अपनी छोटी बेटी कामिनी विश्वकर्मा (14 वर्ष)व भतीजे विक्रम अलग-अलग चारपाई पर सोए थे।
बीती रात लगभग 2:00 बजे वहां पहुंचे नकाबपोश बदमाश ने बीच की चारपाई पर सो रही कामिनी विश्वकर्मा को लक्ष्य कर फायर किया।गोली उसके पेट को छूती हुई निकल गई।जिससे वह झुलस गई। इस दौरान उसकी मां रेखा विश्वकर्मा जग गई तो बदमाशों ने रेखा विश्वकर्मा के पेट व कंधे के पास गोली मार कर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को इलाज हेतु जिला चिकित्सालय ले गई जहां रेखा विश्वकर्मा की गंभीर हालत देखते हुए उसे बेहतर इलाज हेतु बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
मां बेटी को गोली किसने और क्यों मारी।इस मामले को लेकर कर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। एक और पड़ोसी से सीढी निर्माण को लेकर जमीनी विवाद की भी चर्चा है। वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इसे आशनाई से जोड़कर देख रहे हैं। फिलहाल कामिनी विश्वकर्मा की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात नकाबपोश बदमाश के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दिया है।
रेखा विश्वकर्मा की चार पुत्रियों में पिंकी,रिंकी,डाली घर के अंदर अपनी चाची बबीता के साथ सो रही थी। जबकि रेखा का एकमात्र पुत्र राहुल विश्वकर्मा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के सिलसिले में प्रयागराज में है।