Jaunpur
नेवढ़िया थाना क्षेत्र के पड़राव(सुंदरपुर)गांव के पुलिया के पास बाबतपुर रजवाहा नहर में रविवार शाम एक शव को बहते देख ग्रामीणों में सनसनी फ़ैल गई,सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आवश्यक कार्यवाही में जुटी।
जानकारी के अनुसार,थाना क्षेत्र के पड़राव(सुंदरपुर)गांव स्थित पुलिया के पास बाबतपुर रजवाहा नहर में ग्रामीणों ने एक अज्ञात शव बहते देखा जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दिया,सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला,शव पूरी तरह से छत विछत हो चुका था जिसकी वजह से शव की पहचान नहीं हो पाई।पुलिस के मुताबिक शव एक पुरुष की है जिसकी उम्र 40 से 45 वर्ष होगी,शव लगभग 20 दिनों पहले की है जिसकी वजह से शव पूरी तरह से सड़कर छत विछत हो गई है जिसके चलते शव पहचान करना मुश्किल है।इस संबंध में थानाध्यक्ष नेवढ़िया प्रशांत पांडेय ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

