Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: फिर हुआ पुलिस पर हमला, दो जवान घायल

 


Jaunpur : जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अरगुपुर कला गांव में झगड़े की सूचना पर गई पीआरबी के जवानों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया है। सूत्र बताते हैं कि गांव के समर बहादुर सिंह ने शनिवार रात्रि लगभग 8:00 बजे पीआरबी 112 पर सूचना दिया कि कुछ लोग उनके यहां मारपीट पर आमादा है।

सूचना पर दो पहिया वाहन के पीआरबी जवान कांस्टेबल विनोद कुमार होमगार्ड साथी के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी करना चाहा तो इस पर कुछ लोगों ने दोनों जवानों पर हमला कर दिया।

स्थानी हमलावरों के हमले से घायल दोनों जवानों ने घटना की सूचना शाहगंज पुलिस को दिया। घटना की जानकारी होते ही प्रभारी निरीक्षक शाहगंज मनोज कुमार सिंह सहयोगी जवानों के साथ मौके पर पहुंच गए।

थाने की पुलिस को देखते ही हमलावर वहां के नौ दो ग्यारह हो गए। घायल कांस्टेबल विनोद कुमार होमगार्ड जवान को थाने लाकर दोनों का चिकित्सकीय परीक्षण व उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज भेजकर कराया गया है।

पुलिस हमलावरों की तलाश बड़ी ही सर गर्मी से कर रही है। जनपद में इस समय पुलिस पर हमले की यह दूसरी घटना प्रकाश में आई है जो अब चर्चा का विषय बनी हुई है।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)