Jaunpur News
डाइट परिसर जौनपुर में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय संदर्भ दाताओं का पांच दिवसीयप्रशिक्षण डाइट प्राचार्य डा विनोद शर्मा के निर्देशन में प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण का प्रारंभ मां सरस्वती के माल्यार्पण एवं सरस्वती वंदना से हुआ। नौनिहालों को भाषा एवं गणित में अपेक्षित अधिगम प्राप्त कराने हेतु शासन की 'निपुण भारतमिशन'योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है। प्रशिक्षण के उपरांत सभी संदर्भ दाता अपने - अपने विकास खंडो में अध्यापकों को ब्लाक संसाधन केन्द्र पर प्रशिक्षण देगें। प्रशिक्षण में डाइट प्रवक्ता धर्मेन्द्र शर्मा, अमित कुमार। एस आर जी अखिलेश सिंह, अजय मौर्य, एआर पी प्रशांत मिश्र, डा०मनोज सिंह, अच्छे लाल, धर्मेन्द्र सिंह, सुभाष चंद्र यादव। पंकज यादव, सुजीत , तरूण, अमरेन्द्र, अखिलेश,जगदीश, सतीश, पंकज सिंह, कुवर दारोगा सिंह, विनोद सिंह, रूद्र सेन सिंह सहित सभी ए आर पी उपस्थित रहे।