Type Here to Get Search Results !

ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है इसलिए धरा का श्रृंगार जरूरी : ज्ञान प्रकाश सिंह

👉अटल पार्क में वरिष्ठ भाजपा नेता ने लोगों को वितरित किया पौधा

👉एनसीसी कैडेटों को राष्ट्रीय ध्वज भी वितरित किया गया

जौनपुर। धरा के श्रृंगार के लिए सामाजिक वानिकी प्रभाग जौनपुर की तरफ से पौधरोपण अभियान का आयोजन सिरकोनी विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम सभा परियांवा मौजा कुड़वा स्थित अटल पार्क में किया गया।

 मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता और समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह द्वारा एनसीसी कैडेटों में हर घर तिरंगा अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज वितरित किया गया। भाजपा नेता श्री सिंह ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम देने का तात्पर्य यह है कि जिस तरह से व्यक्ति अपने मां का देखभाल करता है उसी तरह से पौधरोपण करने के बाद उसका देखभाल करने की जरूरत है। ग्लोबल वार्मिंग के चलते वातावरण असंतुलित हो गया है। इस वातावरण को संतुलित बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करने की जरूरत है। पौधरोपण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पूरे प्रदेश में पौधरोपण जागरूकता अभियान बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है। इस मौके पर श्री सिंह ने श्रीराम निरंजन इण्टर कालेज माधोपट्टी के एनसीसी कैडेटों में राष्ट्रीय ध्वज वितरित किया। इस मौके पर सामाजिक वानिकी प्रभाग जौनपुर के प्रभारी निदेशक प्रवीण खरे ने पौधरोपण वितरण कार्यक्रम आयोजित कर इस अभियान को बढ़ावा दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञान प्रकाश सिंह हर क्षेत्र में जिस तरह से सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं इससे अन्य लोगों को प्रेरणा लेने की जरूरत है। उनके द्वारा विगत कई वर्षांें से समाज के उत्थान के लिए बहुत से कार्य किये गये हैं। श्री सिंह सामाजिक धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इस मौके पर क्षेत्रीय वनाधिकारी शालिनी चौरसिया सहित वन विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी समेत प्रधान ग्राम सभा परियांवां, एस. पी. मानव, पूर्व प्रधान चंद्रभान यादव, गोधना ग्राम सभा के पूर्व प्रधान शेषराज पटेल, मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र विश्वकर्मा, पृथ्वीराज, हर्ष, संदीप यादव, विजेंद्र नाथ सहित परियांवां ग्राम सभा के यादव पटेल सभासद लाल बहादुर पाल, भुवनेश्वर सिंह, शक्ति सिंह, गोलू यादव, देवेंद्र, सुनील, राहुल एवं हरिजन बस्ती के तमाम क्षेत्रवासी मौजूद थे।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)