Jaunpur
ज्ञाना इंटरनेशनल स्कूल में वेशभूषा प्रतियोगिता आयोजित किया गया। इस मौके पर नन्हे मुन्ने बच्चे राधा कृष्ण की वेशभूषा में सज धज कर पहुंचे और अपनी प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत लिया। बच्चों ने राधा कृष्ण बनकर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं मटकी फोड़ प्रतियोगिता भी आयोजित हुई ।
प्रधानाचार्य डा अनामिका मिश्रा ने बताया कि राधा कृष्ण साज सज्जा प्रतियोगिता में बहुत सारे बच्चों ने हिस्सा लिया। कृष्ण वर्ग में आयु अग्रवंशी प्रथम, सार्थक गुप्ता द्वितीय और आरुष सोनी तृतीय स्थान पर रहे। राधा वर्ग में इशिका जायसवाल पहले, काव्या गुप्ता दूसरे और पीहू चौधरी तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं, मटकी फोड़ प्रतियोगिता युग जायसवाल ने जीती। सार्थक गुप्ता दूसरे और कुश साहू तीसरे स्थान पर रहे ।
संस्थान के निदेशक दिवाकर मिश्रा ने कहा कि बच्चों की प्रस्तुति ने उपस्थित अभिभावकों का मन मोह लिया। उन्होंने कहा कि इस मौके पर बच्चों को कृष्ण की लीलाओं के बारे में भी जानकारी दी गई ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की स्टाफ सिमरन, ज्योति, रागिनी, सौमज्ञा, मंजू, अजय आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। साथ ही कार्यक्रम में अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज कराने में पत्रकार चंदन अग्रहरि और पत्रकार दीपक सिंह का विशेष योगदान रहा।




