Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: वरिष्ठ भाजपा नेता को क्षत्रिय वंशार्णव ग्रंथ किया भेंट

 

Jaunpur 

वरिष्ठ भाजपा नेता डा. ज्ञान प्रकाश सिंह को क्षत्रिय वंशार्णव ग्रंथ के लेखक स्व०ठाकुर सूबेदार भगवानदिन सिंह के यशस्वी पुत्र ठा०कुंवर साहब सिंह "सोमवंशी"एवं क्षत्रिय विकास संस्था के संरक्षक ठा०आद्या प्रसाद सिंह व प्रदेश प्रभारी डा०जयसिंह राजपूत द्वारा ग्रन्थ भेंट किया गया।

 इस अवसर पर जिले के सामाजिक एवं राजनीतिक विषयों पर गहराई से चर्चा की गई जिससे यह प्रतीत हुआ कि क्षेत्र का,समाज का,प्रदेश का एवं देश का विकास तभी संभव होगा जब समाज में निस्वार्थ सेवा करने वाले लोगों के हाथों में सत्ता की चाबी होगी। विकास के मुद्दों को लेकर लगभग दो घंटे गंभीरता से विचार विमर्श किया गया जिससे यह महसूस किया गया कि डा० ज्ञान प्रकाश सिंह द्वारा जो समाज के निचले तबकों के लिए निस्वार्थ कार्य किया गया कहीं ना कहीं उसमें यह झलकता है कि यदि ऐसे लोगों को समाज सेवा का मौका दिया जाए तो देश और समाज की दिशा और दशा ही कुछ और होगी क्योंकि उन्होंने अब तक जो भी कार्य किया है उसमें कहीं भी इनका कोई स्वार्थ नहीं छुपा है। उनके उच्च विचार यह दर्शाते हैं कि उन्हें एक बार समाज सेवा का अवसर राजनीति के रूप में अवश्य मिलना चाहिए।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)