Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: गहना कोठी के लकी ड्रा में विनीत को मिली स्कार्पियो

 

जौनपुर। 78 वर्षाें से जनपदवासियों सहित पूरे पूर्वांचल के लोगों की आवश्यकताओं को पूर्ण करते हुए हनुमान मंदिर के सामने एवं सद्भावना पुल पर स्थित गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ भव्य लकी ड्रा का आयोजन रविवार को राज महल में किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन, फर्म के अधिष्ठाता विवेक सेठ मोनू, विनित सेठ, विशाल सेठ व विपिन सेठ ने दीप प्रज्जवलित करके किया। दिनेश टंडन ने कहाकि गहना कोठी ग्राहकों के प्रति विश्वसनीयता का प्रतीक हैं। इस शोरूम में मध्यम वर्गीय व्यक्तियों के जेब का ख्याल रखते हुए आकर्षक डिजाइनों के ज्वेलरी उपलब्ध रहती है। फर्म के अधिष्ठाता विवेक सेठ मोनू ने कहाकि हमनें फर्म की शुरूआत कोतवाली चौराहा स्थित शोरूम से किया था। हम चारों भाईयों ने अपनी मेहनत और कर्मचारियों के सहयोग से यह मुकाम हासिल किया है। अधिष्ठता विनीत सेठ ने बताया कि हमारे प्रतिष्ठात में सोने के हालमार्क ज्वेलरी रत्न व उपरत्न का विशाल संग्रह है। लकी ड्रा के विजेताओं में प्रथम पुरस्कार स्कार्पियो एन विनीत मिश्रा सिकरारा, द्वितीय पुरस्कार रायल इन्फील्ड योगेन्द्र सिंह नद्दी रामपुर, तृतीय पुरस्कार दो बाइक समृद्धि तिवारी, विनोद भारती, चतुर्थ पुरस्कार दो स्कूटी अजीत यादव चांदपुर, अहमद सिपाह, पांचवा पुरस्कार 5 वाशिंग मशीन, छठवां पुरस्कार 50 मिक्सर सातवों पुरस्कार 50 इंडक्शन चूल्हा विजेताओं को दिया गया। वहीं कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत आयुष सेठ, हार्दिक सेठ, उज्वल सेठ, वेदांश सेठ एवं ओम सेठ ने किया। इस अवसर पर अंशू सेठ, हेमन्त सेठ, हरि सेठ, बालमुकुन्द सेठ, अजीत सेठ, सोमेश्वर केसरवानी, धीरेन्द्र अस्थाना, कुशाल जायसवाल, सन्तोष मौर्या, हरिहरनाथ शुक्ला, श्वेता शुक्ला, रंजना विश्वकर्मा, अवर्तिका कुशवाहा, रोहित जायसवाल सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हर्षित गुप्ता ने किया।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)