जौनपुर। सरपतहाँ क्षेत्र के अंतर्गत मोहदी सरायबाजार में सुरापूर रोड पर सोनी ऑटो सेल्स इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम एंड ऑटो रिक्शा शोरूम का भव्य उद्धघाटन किया गया। शोरूम के मालिक संतलाल सेठ के बड़े पुत्र अशोक सेठ ने बताया कि हमारे यहाँ ऑटो रिक्शा और स्कूटी बैटरी चार्जर सभी ऑटो पार्ट्स उपलब्ध है तथा फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध है। शोरूम का उद्धाटन अशोक सेठ की माता बदामा सोनी एवं पिता संतलाल सेठ ने फीता काटकर किया। इस मौके पर पनौली निवासी सुखारी यादव ने शोरूम से पहला इलेक्ट्रिक रिक्शा खरीदा। इस अवसर पर सनी सेठ आजाद पाल आदित्य सेठ हनुमान यादव हरिकेश तिवारी पुरुषराज सेठ इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

