Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : मुलजिम ले जा रही थाने की गाड़ी ने युवक को रौंदा, मौत

 


Jaunpur 

थाना मीरगंज के सत्यजीत पाल उम्र 26 वर्ष डॉक्टरी की पढ़ाई पूर्ण करके बनारस ट्रेनिंग पूरा करके बनारस से 1 अगस्त को बनारस- जमालपुर- बारीगांव -जरौना रोड से वापस अपने घर सरायदेवा भटहर आ रहे था। 2अगस्त को ही नोएडा सरकारी अस्पताल में आख के डॉक्टर के पद पर ज्वाइन करना था लेकिन बारी गांव-जरौना रोड पर सारायवैद्य दरापुर नहर पुलिया के पास मीरगंज की थाने के दो होमगार्ड प्राइवेट बोलेरो गाड़ी लेकर उस पर मुलजिम लादकर मछलीशहर कोतवाली  तेज रफ्तार से जा रहे थे।

 नहर के पास एक्सीडेंट हो गया जिससे बोलेरो चालक ने मोटरसाइकिल सवार सत्यजीत राय को भीषण टक्कर मारने पर सत्यजीत राय को गंभीर चोट आई। बोलेरो पर बैठे दो होमगार्ड और बोलेरो चालक तड़पते सर्वजीत को छोड़कर मीरगंज थाने वापस लौट गए, कुछ लोग वीडियो बनाने की कोशिश किए लेकिन पुलिस द्वारा वीडियो नहीं बनने दिया गया। ढाई घंटे तक डाक्टर सत्यजीत तड़पते हुए अंतिम सांस लिया। सत्यजीत के घर सूचना भी नहीं दी गई।  घटनास्थल से सत्यजीत का घर 5 किलोमीटर और मीरगंज थाना 2 किलोमीटर है लेकिन 1अगस्त 3:30 बजे की घटना सत्यजीत तड़पता रहा मीरगंज थाना ने कहा कि बरसठी थाने क्षेत्र के अंदर घटना है। बरसठी थाने ने कहा मीरगंज थाने की अंदर घटना है। इस विवाद को लेकर ढाई घंटे समय बीत गया और सत्यजीत दम तोड़ दिया। क्षेत्रवासी मीरगंज थाने के थानेदार सहित पुलिस कर्मियों को इसका दोषी मान रहे हैं।



Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)