जौनपुर। खुटहन थाने का घेराव भारी संख्या में ग्रामीणों ने किया। ग्रामीणों का आरोप है कि नाबालिक लड़की घर का कामकाज कर रही थी कि गांव के ही एक व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म किया। ग्रामीणों ने जब थाने का घेराव किया तो पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए पीड़िता को मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि मुकदमा दर्ज करने में हीला हवाली को गई इसलिए थाने का घेराव मजबूरन करना पड़ा। वहीं थाना अध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।




