मड़ियाहूं। आजादी का जश्न मनाने के लिए स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पर तहसील क्षेत्र मड़ियाहूं के बेलवा बाजार में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता के रूप में कमला हास्पिटल मछलीशहर के चेयरमैन डा.आर बी चौहान ने कहा कि तिरंगा एक भारत श्रेष्ठ भारत का प्रतीक है।यह हमारे आन बान शान सम्मान स्वाभिमान को दर्शाता है। कार्यक्रम को ब्रह्मदेव उपाध्याय,डा अनिल पटेल, सुरेन्द्र पाठक आदि ने भी संबोधित किया। तिरंगा यात्रा गौरा रोड से प्रारम्भ होकर बेलवा इंटर कालेज से साधन सहकारी समिति होकर पुनः गौरा रोड पर एक सभा के रूप में समाप्त हुई। कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ समाजसेवी पं राज कृष्ण शर्मा ने किया।इस अवसर पर संजीव गुप्ता,संजय पाठक, अनुज जायसवाल, सुमित चौरसिया के विशेष योगदान सहित अम्बरीष सिंह,बिनय यदुवंशी, कश्यप,आकाश चौहान,ओम प्रकाश विश्वकर्मा, प्रवीण पाण्डेय, विरेन्द्र चौरसिया,पिंटू गुप्ता सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।भारत माता की जय और झंड़ा ऊंचा रहे हमारा जैसे नारो से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा।अंत में पं राज कृष्ण शर्मा और संजय पाठक ने सभी राष्ट्र भक्तों का आभार व्यक्त किया।
Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)
