Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : पुलिस से हुई मुठभेड़ में एक शातिर लुटेरे के पैर में लगी गोली

👉कब्जे से तमंचा, दो खोखा कारतूस , एक मोबाईल, मोटरसाइकिल बरामद

Jaunpur 

मुंगराबादशाहपुर पुलिस के साथ हुई हुई मुठभेड़ में शातिर लुटेरे के पैर में गोली लगने से वह बुरी तरह से घायल हो गया जिसका उपचार ज़िला चिकित्सालय में चल रहा है।


थानाध्यक्ष मुगराबादशाहपुर संतोष पाठक मय हमराह सोमवार की सुबह 05.00 बजे गौरीशंकर महादेव मंदिर पर जाने वाले कावड़ियो की सुरक्षा के तहत थाना सुजानगंज के करीब मुंगराबादशाहपुर रोड पर वाहनो को रोक कर चेक कर रहे थे तथा आने जाने वाले बड़े वाहनों को श्रावण सोमवार होने की वजह से वापस मुंगराबादशाहपुर की तरफ भेजा जा रहा था कि उसी समय एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति तेजी से सुजानगंज की तरफ से आ रहे थे, जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया किन्तु रुके नही भागने लगे, संदिग्ध प्रतीत होने पर उक्त टीम द्वारा बदमाशो का पीछा करते हुए जैसे ही रामपुर मोड़ पटेल नगर रोड के पास पहुंचे तो नीलगायों का झुण्ड देखकर उक्त बदमाश अचानक ब्रेक लगाये तो बदमाश जमीन पर मय गाड़ी सहित गिर गये , जब पुलिस टीम द्वारा उक्त बदमाशों को आत्मसमर्पण हेतु कहा गया तो एक बदमाश जान से मारने की नियत से पुलिस वालो के ऊपर फायर कर दिया,आत्मरक्षार्थ थानाध्यक्ष द्वारा अपनी सरकारी पिस्टल से फायर किया तो कुछ समय बाद कराहने की अवाज आयी , पास में जाकर देखा तो एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी हुई है तथा दूसरा बदमाश झाड़ियों का फायदा उठाकर भाग गया ।पकड़े हुए व्यक्ति का नाम पूछा गया तो अरविन्द बिन्द पुत्र राम नरायण बिन्द निवासी देनवा दुबौली थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़  बताया जिसे गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं । पुलिस के मुताबिक अभियुक्त द्वारा थाना खुटहन , बक्सा , बदलापुर, सुजानगंज में कई लूट की घटनाओं को अपने साथी के साथ अंजाम दिया गया जा चुका है। बदमाश के पास से एक तमंचा 315 बोर , दो खोखा कारतूस 315 बोर, एक खोखा कारतूस 09 एम एम, एक मोबाईल, एक मोटरसाइकिल व 1500 बरामद किया गया।गिरफ्तार करने वाली टीम

थानाध्यक्ष संतोष पाठक प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह मछलीशहर,हेड कांस्टेबल जितेन्द्र देव पाण्डेय,पकंज मिश्रा, दुर्गेश गौड़ कांस्टेबल लक्ष्मीकांत गुप्ता , कांस्टेबल सुनील यादव, कांस्टेबल नीरज यादव  थाना आदि शामिल रहे  ।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)