Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : अपना हिन्दुस्तान अमेरिका से किसी मायने में कम नहीं : रमेश

  


Jaunpur 

दस दिवसीय अध्ययन एवं राज्य विधान मंडलों के अन्तर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में अमेरिका से भाग लेकर वापस स्वदेश लौटने के बाद गुरूवार को अपने जनसम्पर्क कार्यालय  श्री कमलम् पर आयोजित प्रेस वार्ता में विधायक रमेश चन्द्र मिश्र ने भारत को महान बताया कहा कि हमारा भारत अमेरिका से किसी मायने में कम नहीं है ।  राज्यसभा  , विधानसभा , ह्वाइट हाउस तथा सुप्रीम कोर्ट को भी उन्होंने देखा। विधायक मिश्र ने बताया कि देश का पहला विधायक अकेला मैंने लाइव के माध्यम से लोगों को अमेरिका दिखाया। अमेरिका की आर्थिक राजधानी न्यूयार्क सहित  विभिन्न शहरों को देखने के बाद उन्होंने पाया कि अमेरिका के कोने कोने में भारत का तिरंगा फहर रहा है। भारतीयों में गजब का उत्साह एवं जज्बा अपने देश के प्रति है। उन्होंने बताया कि  भारत का एअरपोर्ट  , रेलवे स्टेशन  , अस्पताल  , पर्यटन स्थल , शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था  अमेरिका से  बेहतर है।  अमेरिका में गरीबों में फ्री का राशन नहीं दिया जाता है।   विधायक ने वहां कि ट्रैफिक व्यस्था की सराहना किया । बताया कि वहां के कर्मचारी अपने दायित्व का  इमानदारी से निर्वहन करते हैं।  तीस करोड़ की आबादी वाले शहर अमेरिका में एक करोड़ से अधिक भारतीय विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिष्ठित पदों पर रह कर भारत के उन्नत भाल को अभिमंडित कर रहे हैं। विधायक मिश्र ने बताया कि  मुस्लिम देश बहरीन देश के लोगों  ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना कर रहे हैं। कहते हैं कि मोदी के पूर्व सोमालिया के डाकू हमारे सामान को लूट लेते थे। जिससे व्यापार करने में भारी मुसीबत बना हुआ था। किन्तु जब से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेवी को खुली छूट दे दिया तब से लूट की वारदातें थम गयी है। विधायक ने बताया कि अमेरिका लब्ध प्रतिष्ठित भारतीय उद्योगपतियों ने भरोसा दिया है कि यूपी में जमीन मिलने के बाद उद्योग प्रतिष्ठापित कर भारतीयों को रोजगार देने का काम करेंगे। उन्होंने गत वर्ष की भांति बदलापुर में होने वाले बदलापुर महोत्सव के बारे में बताया कि नवम्बर के प्रथम सप्ताह में होने वाले बदलापुर महोत्सव इस वर्ष दो दिन का होगा।  इस वर्ष भी नामचीन कलाकारों से जहां मंच की शोभा बढ़ेगी वहीं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 551 वर - वधू परिणय सूत्र में बंधेंगे। इसके पूर्व विधानसभा क्षेत्र की सीमा सिंगरामऊ पहुंचते ही क्षेत्रीय लोगों ने गाजे बाजे के बीच विधायक रमेश चन्द्र मिश्र का माल्यार्पण कर गर्मजोशी से लोगों ने स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत विधायक रमेश चन्द्र मिश्र ने लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। स्वागत करने वालों में विधायक प्रतिनिधि गंगा प्रसाद सिंह, जय कुमार सिंह,मंडल अध्यक्ष शनि शुक्ला,खण्ड विकास अधिकारी धर्मेंद्र प्रसाद द्विवेदी,पंचायत सचिव दुर्गेश तिवारी,अमित मिश्रा आदि लोग मौजूद थे। 

---------------------------------------

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)