Jaunpur
शाहगंज नगर के नई आबादी मोहल्ला स्थित दादर ब्रिज रोड़ पर स्थित भागीरथी कोल्ड स्टोरेज में तकनीकी कारणों से अमोनिया गैस का रिसाव हो गया। रिसाव लगभग बीस मिनट तक हुआ। मौके पर फायर ब्रिगेड समेत पुलिस बल पहुंचा। फिलहाल कारीगरों ने समय रहते रिसाव पर काबू पा लिया।
बताया जाता है कि भागीरथी कोल्ड स्टोरेज कों असर्फी लाल यादव चलाते हैं। मंगलवार दोपहर अचानक गैस रिसाव से लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। पास पड़ोस के लोगों समेत राहगीरों ने परेशानी की बात कही। लोगों ने इस बाबत पुलिस समेत फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने कहा कि गैस रिसाव हुआ था। लेकिन किसी तरह की हानि नहीं हुआ। फिलहाल रिसाव को समय रहते रोक दिया गया।
मालूम रहे बगल में महिला महाविद्यालय,प्राथमिक विद्यालय, जूनियर हाईस्कूल, बीआरसी कार्यालय, पशु चिकित्सालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय स्थित है। इसके अतिरिक्त बड़ी संख्या में आबादी के बीच कोल्ड स्टोरेज स्थित है। अमोनिया गैस का खतरा हर वक्त बना रहता है। लोगों ने मांग की है कि कोल्ड स्टोरेज कों आबादी से दूर किया जाए।
वर्षों पूर्व भी इसी कोल्ड स्टोरेज में रात्रि के वक्त अमोनिया गैस रिसाव हुआ था। उस वक्त प्रभाव इस कदर था कि पूरा मोहल्ला घर छोड़कर रामलीला मैदान पहुंच गया था।

