Lucknow/Sultanpur
सराफा लूटकांड के बाद एसटीएफ ने मंगेश यादव का इनकाउंटर किया था। इस इनकाउंटर के बाद राजनीति काफी तेज हो गई थी। इसके बाद सोमवार तड़के उन्नाव में एसटीएफ़ और पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में भरत सोनी ज्वैलर्स के यहां पड़ी डकैती के मामले में शामिल एक लाख के इनामी बदमाश अनुज प्रताप सिंह ढेर कर दिया है। वहीं मुठभेड़ के दौरान एक अन्य आरोपी भागने में सफल हो गया।
मुठभेड़ अचलगंज क्षेत्र में हुई है। पुलिस के अनुसार बदमाशों को रोकने की कोशिश की गई लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमे अनुज प्रताप सिंह घायल हो गया। इलाज के लिया उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मारे गए बदमाश के ऊपर एक लाख का इनाम घोषित था।
बता दे कि अनुज प्रताप सिंह अमेठी जिले के मोहनगंज थाना क्षेत्र के जनापुर गांव का निवासी था। इससे पहले इसी डकैती में शामिल एक और आरोपी मंगेश यादव भी मारा जा चुका है।
जिसे लेकर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया था। यह एनकाउंटर ऐसे समय में हुआ है जब एसटीएफ की कार्रवाई पर विपक्ष सवाल खड़े कर रहा है। मंगेश यादव के एनकाउंटर के बाद विपक्ष लगातार सरकार पर जाति देखकर कारवाई करने का आरोप लगा रहा है। वहीं एसटीएफ ने अब अनुज प्रताप सिंह को ढेर कर दिया है।



