Type Here to Get Search Results !

इजराइल का लेबनान में भयानक हमला, 500 की मौत

 

नई दिल्ली। महीनों से इजराइल और हमास के बीच छिड़े युद्घ के बीच अब इजराइल और लेबनान के  हिज्बुल्लाह में सीधी टक्कर हो गयी है। लेबनान की मिलिशिया गु्रप  हिज्बुल्लाह और आईडीएफ पिछले कई महीनों से लगातार एक दूसरे पर वार कर रहे थे लेकिन अब सीधी टक्कर हो गयी है। पेजर धमाकों से अपने विरोधी को इजराइल ने भयभीत कर दिया है। हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर इसराइली एयर फोर्स ने हमला कर जिसमें लगभग 500 लोगों के मौत होने की खबर आ रही है। लेबनान मंत्रालय ने इसकी तस्दीक की है। कहा गया कि मरने वालों में 58 महिलाएं, 36 बच्चे भी हैं। वहीं कुल 1665 लोगों के घायल होने की खबर है। 

आईडीएफ ने कहाकि उसने लेबनान में हिज्बुल्लाह के सैकड़ों ठिकानों को निशाना बनाया है और हमलों का दायरा और बढ़ाया जायेगा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी इजराइल की तरफ से लेबनानियों को भेजा गया जिसमें कहा गया कि आप अगर हिज्बुल्ला के ठिकाने वाले इलाकों में रह रहे हैं वहां से तुरंत निकले। वीडियो अरबी और अंग्रेजी भाषा में है। वहीं हिज्बुल्लाह ने भी जवाबी हमले तेज कर दिये है, उसने तकरीबन 200 राकेट से उत्तरी इजराइल में हमला किया है। हिज्बुल्लाह ने रातभर राकेटों से दनादन हमला किया। हमले से नाजरेथ हाइफा शहर के शायरन बजने लगे। आईडीएफ ने कहाकि ज्यादातर राकेटों को आयरन डोम ने हवा में ही नेस्तनाबूद कर दिया है।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)