नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय को बड़ी सफलता मिली है। एक रिटायर्ड आईएएस के घर से करोड़ों के बेशकीमती हीरे मिले हैं। मेरठ में शारदा एक्सपोर्ट के मालिक और उनसे गठजोड़ करने वाले रिटायर्ड अफसर के यहां ईडी ने छापेमारी किया। छापेमारी में ईडी के अधिकारियों की आंखें चकाचौंध तब हो गई जब लगभग 10 करोड़ से अधिक के बेशकीमती हीरो का जखीरा बरामद हुआ।
चंडीगढ़ के रिटायर्ड अधिकारी आईएएस मोहिंदर सिंह और मेरठ के बड़े कारोबारी आदित्य गुप्ता के यहां ईडी ने उक्त कार्रवाई की है। सूत्रों से पता चला है कि आदित्य के यहां से पांच करोड़ और मोहिंदर सिंह के यहां से लगभग छ: करोड़ के हीरे बरामद हुए है। इसके अलावा ईडी के अधिकारियों के हाथ कई संदिग्ध दस्तावेज भी मिले है। ईडी कई घंटों तक पूरे घर को खंगालती रही। पूछताछ करने पर व्यापारी हीरो के बारे में सटीक जानकारी देने में नाकाम रहा। ईडी की इस कार्रवाई से मेरठ के कई और व्यापारियों में भय व्याप्त है। कार्रवाई करने के बाद ईडी के अफसर दिल्ली के लिए निकल गये।