Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: अय्यामे अजा के आखिरी दिन निकाला गया जुलूस

👉अंजुमनों ने नौहाख्वानी और सीनाजनी कर इमाम हसन अस्करी अ.स. को पेश किया नजरान-ए-अकीदत

जौनपुर। हजरत इमाम हसन अस्करी अ.स. की शहादत की याद में इस साल भी अजाखाना शहंशाह हुसैन जर्रार हुसैन व अन्सर मास्टर मोहल्ला सिपाह में इस्लामिक माह 8 रबीउल अव्वल गुरुवार की सुबह 11 बजे एक मजलिस का आयोजन हुआ। मजलिस में सबसे पहले सोजखानी इश्तेयाक हुसैन व उनके हमनवा ने पढ़ी। मजलिस को खेताब करते हुए मौलाना फजले मुमताज ने इमामे हसन अस्करी व करबला के मसायब बयान किया। बाद खत्म मजलिस शबीहे ताबूत इमाम हसन अस्करी, अलम, जुल्जनाह व अमारियां बरामद हुई जिसके हमराह अंजुमन अजाए अहलेबैत, अंजुमन मासूमिया, अंजुमन गुलशने इस्लाम बाजारभूवा नौहा मातम करते हुए अपने कदीम रास्तों से होकर इमामबाड़ा नबी साहब स्थित कर्बला पहुंचा जहां ताबूत को ठण्डा किया गया। इसी के साथ मोहर्रम के दो महीने 8 दिन के उपरान्त अय्यामे अजा के आखिरी दिन का समापन हुआ। इसके पूर्व बुधवार की रात भर लोगों ने अपने इमामबाड़ों में नौहा मातम किया। कई इलाकों के इमाम चौक पर ताजिया भी रखा गया। इमामबाड़ों मे नौहाख्वानी के साथ लोगों ने आसुओं का नजराना पेश किया। इस दौरान पुलिस की टीम सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबन्द रही।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)