Jaunpur
शाहगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत निजामपुर गांव के समीप पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर अन्तर्जनपदीय बदमाश को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी है। उक्त कार्यवाही शाहगंज सरपतहा खुटहन थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने किया। गिरफ्तार घायल को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया।
पुलिस उपाधीक्षक अजीत सिंह चौहान ने बताया कि खुटहन थाना प्रभारी चेकिंग अभियान चलाया था। सामने से बाइक सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिये। थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने दोनों का पीछा किया। दोनों निजामपुर गांव की तरफ जाने लगे। खुटहन थानाध्यक्ष ने सूचना शाहगंज कोतवाली प्रभारी रोहित मिश्रा को दिया। वहीं सरपतहा थानाध्यक्ष अरविंद सिंह भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों बाइक सवार पुलिस टीम से घिरा देख घबरा कर बाइक से फिसलकर गिर गये।गिरते ही बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दिया।जबाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। एक बदमाश मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल बदमाश की शिनाख्त आजमगढ़ जनपद के अहिरौला थाना क्षेत्र के हसनाडीह गांव निवासी आसिफ कुरैशी पुत्र शौकत रूप में हुआ। पकड़े गए बदमाश के पास से एक तमंचा, एक ज़िंदा कारतूस, एक खोखा और बाइक बरामद किया गया। उक्त आरोपित पर एक दर्जन से अधिक मामले भी दर्ज है। वहीं फरार दूसरे साथी की तलाश में पुलिस सरगर्मी से जुटी है।

