Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: चटकी पटरी से निकल गई सुहलदेव ट्रेन

 

Jaunpur 

 हरपालगंज रेलवे स्टेशन के समीप सुल्तानपुर जफराबाद रेल प्रखंड पर डाउन पटरी सोमवार की सुबह करीब 7 बजे चिटक गई । सूत्रों की मानें तो इस दौरान चटकी पटरी से सुहलदेव एक्सप्रेस ट्रेन निकल गई। इसके बाद जब विभाग के कर्मचारियों को इस बात का पता लगा तो आनन फानन में पटरी सही करवाने में जुट गए।  

स्टेशन अधीक्षक एस के सिंह  का कहना है कि 7 बजकर 10 मिनट पर सुहेलदेव एक्सप्रेस गुजरने के बाद पटरी चिटकने की सूचना ट्रैकमैन द्वारा दी गई। मौके पर टीम बुलाकर मरम्मत का कार्य चल रहा है कुछ ट्रेन लूप लाइन से जा रही है। सद्भावना एक्सप्रेस स्टेशन परिसर में खड़ी है कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। शीघ्र ही पटरी को दुरुस्त कर लिया जाएगा और यातायात संचालित कर दिया जाएगा। सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन घंटो हरपालगंज रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही हरपालगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन खड़ी होने से यात्री परेशान दिखे ।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)