जौनपुर। तिरुपति बालाजी मंदिर में प्रसाद में मिलावट को लेकर हिंदू समाज में काफी आक्रोश है। जिला प्रशासन को मांगों से संबंधित ज्ञापन महामहिम राज्यपाल को सौंपा गया। कहा गया कि तिरूपति बाला जी मन्दिर में वितरित होने वाले महाप्रसाद की पवित्रता के सम्बन्ध में आस्थावान हिन्दुओं की बहुत श्रद्वा होती है। दुर्भाग्य से इस महाप्रसाद को बनाने वाले घी में गाय व सूअर की चर्बी तथा मछली के तेल की मिलावट के अत्यन्त दुखद और हृदय विदारक समाचार आ रहे है। पूरे देश का हिन्दू समाज आकोशित है और हिन्दुओं का क्रोध अलग-अलग रूप में प्रकट हो रहा है। इस पवित्र तीर्थ का संचालन आन्ध्र प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित बोर्ड के द्वारा होता है। वहाँ केवल महाप्रसाद बनाने के मामले में ही हिन्दू आस्थाओ के साथ खिलवाड़ नही किया गया अपितु हिन्दुओं के द्वारा अत्यन्त श्रद्वा भाव से अर्पित की गयी देवराशि (चढावा) के सरकारी अधिकारियों व राजनेताओं द्वारा दुरूपयोग के भी कष्टकारी समाचार मिलते रहते है। कई बार हिन्दुओं के धर्म पेर आघात कर हिन्दुओं का धर्मान्तरण करने वाली संस्थाओं को इस पवित्र राशि से अनुदान देने के समाचार भी मिलते रहें है। कई अन्य राज्य सरकारे भी मन्दिरों की सम्पत्ति व आय का निरन्तर दुरूपयोग करती रहती है तथा उनका उपयोग गैर हिंदू व हिन्दू विरोधी कार्यों में करती रही है।
Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)


