जौनपुर। सुल्तानपुर में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए मंगेश यादव के घर और गाँव में मातम पसरा हुआ है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में सियापा छाया हुआ है। गांव अगरौरा थाना बक्शा जौनपुर स्थित आवास पर बुधवार को इंडियन रिफॉर्म्स आर्गनाइजेशन के संस्थापक गगन यादव समर्थकों संग पहुँच। मंगेश के परिजन से मिल सांत्वना व हर सम्भव मदद का आश्वासन देते हुए घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने पुलिस पर शासन के इशारे पर एनकाउंर करने का आरोप लगाया। मंगेश की मां एवं पिता को सांत्वना दिए। इस दौरान भूपेंद्र सिंह, जगदीश यादव, ललित राम,करन बिंद कमलेश यादव, रामपति यादव शेर बहादुर चौहान आदि मौजूद रहे।

