Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: जौनपुर का विकास करना ही मेरा लक्ष्य : कृपा शंकर सिंह

 

Jaunpur  

जौनपुर लोकसभा के मल्हनी विधानसभा के ग्रामसभा गोरियापुर में आयोजित सम्मान समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व गृहराज्य मंत्री महाराष्ट्र एवं पूर्व जौनपुर लोकसभा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह ने कहा मेरा लक्ष्य जौनपुर का विकास है। तांकि यहां के लोगों को रोजी-रोटी की तलाश में मुंबई न जाना पड़े। जौनपुर का हर छठा व्यक्ति रोजी रोजगार की तलाश में मुंबई की झोपड़पट्टी व चाल में रहकर परिवार का खर्च चलाता है। यदि जौनपुर में ही इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बन जाए तो उसे मुंबई नहीं जाना पड़ेगा।

 मैंने इसके लिए मुख्यमंत्री और उद्योग मंत्री से मांग किया है। सबसे अधिक प्रशासनिक अधिकारी जौनपुर जनपद में रहते हैं। लेकिन यहां एक भी केंद्रीय विश्वविद्यालय नहीं है। यदि जौनपुर में एक एम्स खुल जाए तो जौनपुर के अलावा आसपास के जनपदों के लोगों को भी सुविधा होगी।जौनपुर गन्ना,मक्का और मूली उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है लेकिन यहां इसके लिए एक भी प्रोसेसिंग यूनिट नहीं लगी है। 

जनपद में एक भी बिजली उत्पादन संयंत्र नहीं है।इन सभी कार्यों के लिए मैंने शासन से मांग किया है। मैं जौनपुर से चुनाव हारा हूं लेकिन हिम्मत नहीं चुनाव के दौरान मैं जिन लोगों से नहीं मिल पाया। उनसे अब मिलने का प्रयास कर रहा हूं। जौनपुर का विकास पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। जौनपुर के विकास के लिए काम करने वाले का हमें साथ देना चाहिए। उक्त कार्यक्रम जौनपुर लोकसभा के मल्हनी विधानसभा के अंतर्गत नौपेड़वा में स्थित ग्रामसभा गोरियापुर निवासी पूर्व स्वास्थ अधिकारी डॉक्टर कैलाश यादव एवं शिक्षक  संदीप यादव  के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह व बट्टी चोखा कार्यक्रम में लोगो को संबोधित करते हुए कही।

इसके पूर्व लोहिंदा चौराहे व सहोदरपुर में  रोहित सिंह प्रधान  द्वारा सैकड़ो लोगो के साथ पूर्व लोकसभा प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह एवम प्रदेश प्रवक्ता भाजपा ओमप्रकाश सिंह को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर बक्सा ब्लॉक प्रमुख बृजेश यादव,रोहित सिंह,उमा प्रताप सिंह,अरविंद सिंह,श्याम राज सिंह, दीपक यादव,नवीन सिंह,राहुल पांडे, दिनेश सिंह,नन्हे यादव सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)