Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: स्व. जगदीश पटेल को कैबिनेट मंत्री ने दी श्रद्धांजलि

जौनपुर। अपना दल के संस्थापक सदस्यों में से एक स्व. जगदीश पटेल की तेरहवीं के मौके पर प्राविधिक शिक्षा एवं बाट माप कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि  अर्पित किया।  

उन्होंने कहाकि जगदीष  पटेल का योगदान पार्टी के लिए अपूर्णिय क्षति है जिसकी किसी भी कीमत पर भरपाई नहीं की जा सकती, आज उनको श्रदृधांजलि देते समय मेरी आंखे नम हैं। इसके उपरान्त परिवार के सदस्यों से मुलाकात किया।

 डाक बंगले पर आयोजित पत्रकार वार्ता में वन नेशन वन इलेक्शन के सवाल पर उन्होने का कि हमारी पार्टी ने शुरू से ही हर उस सुधार का समर्थन किया है जो जनहति में हो निष्चित तौर पर वन नेशन वन इलेक्शन से चीजें ठीक होंगी जो पूरे पांच वर्श तक चुनावी प्रक्रिया अलग अलग जगहों पर चलती रहती है, उस पर रोक लगेगी और जो भी सरकार आएगी वो जनहित के कामों को एकाग्रता से कर पाएंगीं। प्रदेश में फेक एनकाउंटर के सवाल पर उन्होंने कहाकि देश व प्रदेश में कानून का राज स्थापित होना चाहिए। इस मौके पर विधायक डॉ. आरके पटेल,  पप्पू माली राष्ट्रीय सचिव माता बदल तिवारी, जिला अध्यक्ष लाल बहादुर राजनाथ पटेल, अनिल जायसवाल, उदय पटेल, ललई सरोज, हरिहर पटेल समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)