Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : छात्रा के साथ प्राध्यापक ने किया अश्लील हरकत, विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश पर लगी रोक

 

Jaunpur 

जनपद मुख्यालय से लगभग किमी दूर शाहगंज मार्ग पर स्थित पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में छात्रा के साथ अश्लील हरकत के आरोपी शिक्षक पर्यावरण विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डाॅ सुधीर उपाध्याय को बर्खास्त करने की मांग को लेकर छात्रो के आन्दोलन के बाद कुलपति के आदेश से प्राध्यापक सुधीर उपाध्याय को पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है। साथ ही सुरक्षा कर्मियों को भी निर्देश दिया गया है कि प्राध्यापक को विश्वविद्यालय परिसर में नही घुसने दिया जाए।

यहां बता दें कि विगत माह 28 सितम्बर को पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शिक्षणरत एक छात्रा ने पर्यावरण विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डाॅ सुधीर उपाध्याय के खिलाफ कुलपति को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि उसके साथ प्राध्यापक द्वारा अपने केबिन में बुलाकर तथा रात के समय मोबाइल पर अश्लील बाते और हरकते की जाती है। कुलपति को दिया गया शिकयती पत्र वायरल होने के साथ ही कुलपति ने घटना को लेकर जांच कमेटी बैठा दी और कमेटी सहित इलाके का थाना सरायख्वाजा की पुलिस भी छानबीन शुरू कर दी। 

इसके बाद मामला छात्रो के बीच पहुंचने पर तूल पकड़ लिया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं स्टूडेंट्स आर्गनाइजेशन आफ पूर्वांचल विश्वविद्यालय के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के छात्र छात्रायें बड़ी तादाद में आन्दोलन की राह पकड़ते हुए 30 सितम्बर को विश्वविद्यालय परिसर में जबरदस्त बवाल किया विश्वविद्यालय परिसर में ताला बन्दी कर दिए।

छात्रो के आन्दोलन के समक्ष सुरक्षा बल तक घुटने टेक दिए।  छात्रो की मांग थी कि पर्यावरण विज्ञान विभाग के शिक्षक डाॅ सुधीर उपाध्याय के तत्काल बर्खास्त किया जाये और घटना की जांच के लिए बनायी गई जांच कमेटी में एक सीनियर महिला प्रोफेसर को भी रखा जाये।  आन्दोलित छात्र कुलसचिव को ज्ञापन देने के साथ ही कुलपति से मिलने पर अड़ गये थे। कुलपति से मिलने के बाद वापस लौटे।

 छात्रो और छात्राओ के आन्दोलन को देख स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए कुलपति ने तत्काल प्रभाव से पर्यावरण विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डाॅ सुधीर उपाध्याय को विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दिया और सुरक्षा कर्मियों को कड़ाई के साथ आदेश के पालन का निर्देश देते हुए जांच कमेटी को निर्देशित किया कि प्रत्येक दशा में शनिवार यानी 05 अक्तूबर 24 तक अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिसके बाद आरोपित शिक्षक के खिलाफ विधिक कार्यवाई की जायेगी।

इसके बाबत कुलपति प्रो वंदना सिंह ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि किसी भी दशा में छात्र और छात्राओ के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा। जांच रिपोर्ट में दोषी पाये जाने पर शिक्षक के विरूद्ध विधिक एवं विभागीय कार्यवाई की जायेगी। उन्होने कहा कि विश्वविद्यालय के खर्चे से विदेश जाने वाली यात्रा को आरोपी शिक्षक की रोक दी गई है। उधर छात्रो का कथन है कि छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने वाले प्राध्यापक को कुलपति ने बर्खास्त करने में विलंब किया तो एक सप्ताह बाद वृहद पैमाने पर आन्दोलन किया जायेगा।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)